Chandigarh 23 December 2022 ( 22G TV) हम 2022 को अलविदा कहने जा रहे हैं और एक नए साल में प्रवेश कर रहे हैं और अगर आप 2023 में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं तो शादी की नयी लुकस और नए ट्रेड्स तो ज़रूर ही आपकी प्राथमिकता और विश लिस्ट में होंगे. २०२३ में कैसी दिखेंगी ब्राइड्स , कैसा होगा फैशन और कैसे होंगे मेकअप, हेयर स्टाइल्स और साथ की मेकअप और ब्राइडल एक्सेसरीज, यही सब शोकेस किया गया चंडीगढ़ के क्लियोपैट्रा सलोन और मेकओवरस द्वारा “प्रोफेशनल ब्यूटी” थीम्ड शोकसिंग के द्वारा।
इस शोकसिंग में खूबसूरत मॉडल्स बहार चावला और अनीशा ने इन ट्रेडंस को शोकेस करते हुए ग्लैमर का तड़का लगाया और महिलाओं ने ब्यूटी के नए नए ट्रेंड्स पर अपने सवाल एक्सपर्ट्स से पूछे। इस अवसर पर ब्यूटी और मेकओवर एक्सपर्ट ऋचा अग्रवाल, अर्पिता दास और हरवींन कथूरिया ने “ब्राइडल ट्रेंड्स २०२३ के ट्रेंड्स और टिप्स साझा किये।
इन लुक्स में ब्राइड्स के अलग अलग स्टाइल्स देखने को मिले जिनकी इंस्पिरेशन वेस्टर्न हेयर स्टाइल्स , मिनिमलिस्ट मेकअप, सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड मेकअप और ट्रेडिशनल ज्वेलरी और फैशन के समावेश से ली गयी। ऋचा अग्रवाल के अनुसार यह लुक्स २०२३ में ब्राइड्स के पसंदीदा लुक्स रहेंगे और सबसे अधिक ट्रेंड करेंगे। आगामी ब्राइडल ट्रेंड्स के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “वर्ष 2023 की दुल्हनें अपने व्यक्तित्व, त्वचा के टेक्सचर और चेहरे के आकार के अनुरूप ही कस्टमाइज्ड लुक के लिए जाना पसंद करेंगी, वे अब पुराने पारंपरिक लुक के लिए नहीं जाएंगी बल्कि ऐसे लुक का पालन करेंगी जो प्रेरक रहे हैं, ट्रेडिशनल ब्राइडल कलर्स के साथ नए साल में पेस्टल और न्यूड कलर्स ब्राइड्स की पसंद बनेगे, यही नहीं मेकअप में बोल्ड मेकअप की जगह न्यूड, ग्लॉसी लुक्स, रचनात्मकता के साथ किया गया आई मेकअप , स्मोकी आईस , लाइट ब्लशर और न्यूड लिपस्टिक्स ही ब्राइडल लुक को डिफाइन करेंगे और इन लुक्स की ख़ूबसूरती को बढ़ाया जाएगा वेस्टर्न लुक्स से प्रभावित आकर्षक हेयर स्टाइल्स, सॉफ्ट कर्ल्स, खुले बाल, हेयर एक्सेसरीज, हेड गीयर , और आकर्षक ज्वेल्ररी खासकर स्टेटमेंट मांग टीका , elaborate चोकर, कनगन आदी. अब तक हमने ब्राइडल लहंगा चोली का चलन लगातार कई सालो तक देखा लेकिन अब हम खूबसूरत भारतीय सारी की वापसी देखेंगे जिसको ब्राइड्स खूबसूरत लम्बे वेल्स के साथ पहनेगी और यह पैस्टल्स से लेकर डार्क कलर्स में होगा हालांकि सारी का फैब्रिक और प्रकार हर कल्चर और सिटी पर भी निर्भर करेगा। इस मौके पर ऋचा अग्रवाल ने इनोवेटिव मेकअप जिनमे एयरब्रश मेकअप और मिनरल मेकअप, वाटरप्रूफ मेकअप और इंस्टाग्राम पॉपुलर ब्राइडल लुक्स भी शोकेस की।