1 जुलाई (22G TV) नूरमहल होटल में शुक्रवार को फैशन नाईट का आयोजन किया गया। इस मौके पर खूबसूरत मॉडल्स सहित पंजाबी फिल्म अभिनेता व गायक जस्सी गिल व बब्बल राय ने भी पहली बार रैंप पर जलवा बिखेरा। फैशन जगत के सेलेब्रिटी डिजायनर राजदीप राणावत ने फैशन नाइट के लिए कलरफुल कलेक्शन डिजायन किया था। राणावत ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान करीना के लिए डिजाइन की हुई ड्रेस कफ्तान आज हर तरफ हिट हो गए हैं । रैंप पर म्यूजिक की गूंजती आवाज पर देश भर की कई मॉडलों ने भी वॉक किया।
शो के मॉडल्स की ड्रेस डिजायन करने वाले राजदीप ने कहा कि शहर के युवा पीढ़ी की सोच वे बेहतर तरीके से समझते हैं। करनाल अपनी पारम्परिक व मॉडर्नता के मिश्रण के लिए विश्वभर में जाना जाता है और कुछ ऐसा ही संगम शो का थीम रहा । कोविड-19 के बाद आज की बी पी फैशन नाइट का थीम प्राइड लिविंग पर रखा है।इन दिनों सलमान खान के साथ लीड रोल की शूटिंग में व्यस्त जस्सी गिल ने कहा कि पंजाबी फिल्मों का लोगों में काफी उत्साह बढ़ रहा है व युवाओं में फिल्मों व फैशन का काफी क्रेज है ऐसे में ब्लेंडर्स प्राइड जैसे फैशन नाइट्स शहर में खुशनुमा माहौल का सृजन करती है ।
शो के संयोजक कलाकार सिंगर बब्बल राय ने कहा कि जैसे ही दिल्ली से बाहर निकलते हैं हरियाणा की मिट्टी अलग ही सुगंध मिलती है और हरियाणा और पंजाब एक जैसा ही लगता है इसीलिए वह अपने गानों के द्वारा सोशल मैसेजेस देते रहते हैं । ब्लेंडर प्राइड फैशन नाइट पर रैंप वॉक करने करनाल पहुंचे दोनों कलाकारों ने कहा कि करनाल उन्हें अपने घर जैसा लगता है वह यहां काफी आते जाते रहते हैं।